दिल्ली के औरंगज़ेब मार्ग पर लगी हुई नाम की पट्टी पर ‘गुरु तेग बहादुर लेन’ लिखने के कारण ११ लोगों को गिरफ्तार किया गया !
दिल्ली नगर निगम, राज्य और केंद्र सरकार के लिए यह लज्जास्पद है कि हिंदुओं पर अनंत अत्याचार करनेवाले क्रूर औरंगज़ेब के नाम को बदलने के लिए लोगों को ऐसी कृति करने के लिए विवश होना पडता है ।
नई दिल्ली : पुलिस ने नई दिल्ली के लुटियंस क्षेत्र में, ‘औरंगज़ेब मार्ग’ की नामपट्टी पर ‘गुरु तेग बहादुर लेन’ लिखने के आरोप में ११ लोगों को गिरफ्तार किया है । अधिवक्ता अनुराधा भार्गव के नेतृत्व में यह कृति की गई । अनुराधा भार्गव हरियाणा के करनाल की निवासी हैं । इस तरह की घटनाएं पहले भी हिंदुत्ववादी संगठनों एवं शिरोमणि अकाली दल द्वारा भी की जा चुकी हैं ।