किसान आंदोलन के कारण देश को प्रति दिन ३,५०० करोड़ रुपये की हानि हो रही है! – सर्वोच्च न्यायालय में प्रविष्ट एक याचिका द्वारा दावा
कांग्रेस १५ जनवरी को ‘किसान अधिकार दिवस’ मनाएगी
यदि कांग्रेस ने अपने ५५ वर्षों के शासनकाल में किसानों के अधिकारों के लिए काम किया होता, तो आज किसानों की स्थिति नहीं बिगड़ती !
नई देहली : पिछले डेढ़ महीने से किसान कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए देहली की सीमा पर आंदोलन कर रहे हैं, जिससे प्रति दिन ३,५०० करोड़ रुपये की हानि हो रही है । यह कहते हुए ऋषभ शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका प्रविष्ट कर किसानों को सीमा से हटाने की मांग की है।
१. इस याचिका में आगे कहा गया है, ‘रास्ता रोक कर आंदोलन करना शाहीनबाग प्रकरण में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का उल्लंघन है ।’ न्यायालय ने १६ एवं १७ दिसंबर को किसानों को शांतिपूर्वक आंदोलन करने का आदेश दिया था; परंतु, याचिका में दावा किया गया है कि पंजाब में सैकड़ों टेलीफोन टॉवरों को तोड दिया गया है ।
२. किसानों के समर्थन में, कांग्रेस १५ जनवरी को ‘किसान अधिकार दिवस’ मनाएगी । इस दिन, पार्टी के नेता देश के सभी राज्यों के राजभवनों की ओर कूच करेंगे।