भारत ने बनाई विश्व की पहली ‘रुग्णालय रेल्वे’ !
रोगियों का किया जायेगा निःशुल्क उपचार !
नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने विश्व की पहले ‘रुग्णालय रेल्वे’’ ट्रेन का निर्माण किया है । विश्व के किसी अन्य देश ने कभी ऐसी विशेष रेलवे नहीं बनाई है । इस रेलवे में अस्पताल की सभी सेवाएं उपलब्ध होंगी, साथ ही अत्याधुनिक उपकरणों और डॉक्टरों की एक टीम भी कार्यरत रहेगी । इसलिए, इस रेलवे को ‘लाइफलाइन एक्सप्रेस’ नाम दिया गया है । यह एक चलता फिरता अस्पताल है ।
१. रेल में ७ कोच हैं और इसमें २ अत्याधुनिक ऑपरेटिंग थिएटर और ५ ऑपरेटिंग टेबल हैं । रेल में एक मेडिकल स्टाफ रूम भी है ।
२. यह रेल वर्तमान में असम के बदरपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात है । इस रेल में कैंसर और मोतियाबिंद जैसे कई रोगों का उपचार किया जा रहा है ।