उत्तरप्रदेश से एक रोहिंग्या घुसपैठिया गिरफ्तार
२ जाली भारतीय पारपत्र (पासपोर्ट), ३ आधारकार्ड, ५ बैंक पासबुक जब्त
|
लक्ष्मणपुरी (उत्तरप्रदेश) – उत्तरप्रदेश के आतंकवाद-विरोधी दल ने राज्य के कुछ जनपदों में छापेमारी करने के उपरांत खलीलाबाद से म्यांमार के रोहिंग्या मुस्लिम अजीजुलहक उर्फ अजीजुल्लाह को गिरफ्तार किया है । उसके पास २ जाली भारतीय पारपत्र (पासपोर्ट), ३ आधारकार्ड, १ पैनकार्ड, ५ बैंक पासबुक और अन्य दस्तावेज मिलें हैं । उसके बैंक खातों में विदेशों से बड़ी धनराशि जमा की गई है । उसकी भी पूछताछ की जाएगी । अजीजुल भारत में घुसपैठ कर यहां रहता था । उसने नकली अंक सूची और विद्यालय के प्रमाणपत्र के आधार पर सरकारी दस्तावेज बनाए थे । उसने जाली पासपोर्ट के आधार पर सऊदी अरब एवं बांग्लादेश की यात्रा की थी।