इंदूर (तेलंगाना) यहां हिन्दू जनजागृति समिति के उद्बोधन के उपरांत श्री हनुमानजी का अनादर रुका
उद्बोधन के उपरांत प्रतिष्ठान ने नमक की थैली पर श्री हनुमान का चित्र छापना बंद किया
इंदूर (तेलंगाना) – यहां एस.आर.जे. नामक एक निजी प्रतिष्ठान है । यह प्रतिष्ठान नमक की थैली पर श्री हनुमानजी का चित्र छाप रहा था । इससे संबंधित जानकारी हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं को मिली । तत्पश्चात श्री. नेला तुकाराम, श्री. यादगिरी और अधिवक्ता शरत चंद्र ने प्रतिष्ठान के मालिक से मिले तथा उन्होंने उनका उद्बोधन करते हुए उन्हें बताया कि इस माध्यम से देवताओं को किस प्रकार अनादर हो रहा है । उद्बोधन के उपरांत उन्होंने श्री हनुमानजी का चित्र छापना बंद करना स्वीकार किया ।