(कहते हैं), चूंकि मैं महमूद गजनी का वंशज हूं, इसलिए मैं सोमनाथ मंदिर को फिर से ध्वस्त कर दूंगा !
पाकिस्तान के विदेश मंत्री, शाह महमूद कुरैशी की फुफकार !
|
नई दिल्ली : पाकिस्तान के विदेश मंत्री, शाह महमूद कुरैशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है । उसमें अपने आप को महमूद गजनी का वंशज बताते हुए कहते हैं कि, भारत में स्थित गुजरात के सोमनाथ मंदिर को वे ध्वस्त कर देंगे । इस समय मौजूद हजारों कट्टरपंथी भी उनके बयान को सुनकर तालियां बजाकर सराहना करते दिखाई दिए । १० वीं शताब्दी में, गजनी ने १७ बार सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण किया व वहां की संपत्ति को लूटा था । सोमनाथ मंदिर के अलावा, कांगड़ा, मथुरा जैसे स्थानों पर भी मंदिरों को उसने लूटा व ध्वस्त कर दिया था ।