ताजमहल में हिन्दू युवावाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा भगवा ध्वज फहराकर ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए गए

४ कार्यकर्ता गिरफ्तार

यदि सरकार जनता के सामने तेजोमहालय (ताजमहल) का सत्य उजागर करती है, तो ऐसी घटनाएं नहीं होंगी । हिन्दुओं की आस्था एवं भावनाएं तेजोमहालय से जुड़ी हुई हैं, इसलिए सरकार को लोगों के सामने यह सत्य लाने का साहस दिखाना चाहिए !

आगरा (उत्तरप्रदेश) – हिन्दू युवावाहिनी के कार्यकर्ताओं ने यहां के प्रसिद्ध ताजमहल के परिसर में शिवचालीसा का पाठ करते हुए भगवा ध्वज फहराया । वे यहां एक बेंच पर बैठ गए एवं उन्होंने अपनी पैंट की जेब से भगवा ध्वज निकालकर उसे फहराना आरंभ कर दिया । उन्होंने ‘जय श्रीराम’ के नारे भी लगाए । इस समय यहां उपस्थित सी.आई.एस.एफ. (CISF) के कर्मचारियों ने उन्हें पकडकर पुलिस को सौंप दिया । इसके पूर्व कार्यकर्ताओं ने इस घटना का चित्रीकरण कर उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया । सी.आई.एस.एफ.से प्राप्त जानकारी के अनुसार ताजगंज पुलिस ने हिन्दू युवावाहिनी के जनपद अध्यक्ष गौरव ठाकुर, सोनू बघेल, विशेष कुमार एवं ऋषि लवानिया के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को आहत करने और अशांति फैलाने का अपराध प्रविष्ट किया है। (यहां धार्मिक भावनाओं को आहत करने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता ! ताजमहल हिन्दुओं का तेजोमहालय है और वहां पूर्व में एक हिन्दू वास्तु थी । इससे संबंधित ऐतिहासिक प्रमाण भी उपलब्ध हैं ! – संपादक) गौरव ठाकुर ने इससे पहले भी ताजमहल में शिवचालीसा का पाठ करने का एक वीडियो प्रसारित किया था।