दिल्ली के हनुमान मंदिर को अवैध घोषित कर प्रशासन ने गिराया !
विहिप का विरोध !
दिल्ली की आम आदमी सरकार में अवैध मदरसे, मस्जिदें, मजार आदि गिराने का साहस है क्या ?
उपरोक्त चित्र किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिए नहीं है। यह तस्वीर जानकारी के लिए प्रकाशित की गई है। – संपादक
नई दिेल्ली – यहां चांदनी चौक के हनुमान मंदिर को दिल्ली सरकार के प्रशासन द्वारा अनाधिकृत घोषित कर गिराया गया । इसका विश्व हिंदु परिषद ने विरोध किया है । विहिप के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि, ‘इस अत्यंत लज्जास्पद घटना से औरंगजेब शासन की याद आ गई । पिछले डेढ माह से सरकार के पास मंदिर की रक्षा करने की मांग की जा रही थी; लेकिन प्रशासन ने अंतत: उसे गिरा दिया । मंदिर न गिराए; इसके लिए सरकार ने न्यायालय में याचिका नहीं की और विहिप के साथ चर्चा करने के लिए समय भी नहीं दिया ।’ ‘हिंदु समाज के प्रति यह भेदभाव और दूरी कब तक चालू रहेगी ?’, ऐसा प्रश्न उन्होने उठाया ।