रोम (इटली) में नए वर्ष के स्वागत के उपलक्ष्य में की गई पटाखों की आतिशबाजी के कारण सहस्त्रों पक्षी मारे गए
इस बारे में पक्षी मित्र संगठन चुप क्यों हैं ?
रोम (इटली) – वर्ष २०२१ के स्वागत के लिए यहां किए गए पटाखों की आतिशबाजी के कारण बड़ी संख्या में पक्षियों की मौत हुई है। यहां की सड़कें मृत पक्षियों से भरी पडी हैं। हजारों की संख्या में पक्षियों की मौत हुई है। क्या यह नए वर्ष के लिए एक अपशगुन है ?, ऐसी भी चर्चा इटली में की जा रही है।
Hundreds of birds drop dead in Rome after #NewYear's Eve fireworks display https://t.co/HBdXCCh7Qa
— Business Today (@BT_India) January 2, 2021
इटली के प्रसारमाध्यमों द्वारा दिए गए वृत्त के अनुसार, आतिशबाजी के कारण दिल का दौरा पड़ने से पक्षियों की मृत्यु हुई है। दूसरी ओर, पक्षियों के अधिकारों के लिए काम करने वालों का कहना है कि पटाखों की आवाज़ से डर कर उनकी मौत हो गई।