अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण मकर संक्रांति से आरंभ होगा !
निर्माण ३ वर्षों में पूर्ण होगा !
नई दिल्ली : अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण मकर संक्रांति से आरंभ होगा । मंदिर का निर्माण ३ वर्षों में पूर्ण हो जाएगा, ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट’ ने यह जानकारी दी है ।
ट्रस्ट ने कहा कि, ५ एकड भूमि पर बनने वाले मंदिर के तीन मंजिलें होंगी । मंदिर ३६० फीट लंबा, २३५ फीट चौडा और १६१ फीट ऊंचा होगा । इसके निर्माण के लिए लगभग ४०० वर्षों तक मजबूती देनेवाले वाले सीमेंट का उपयोग किया जाएगा । मंदिर के दर्शनीय क्षेत्र में २२ सीढियां होंगी, जबकि वरिष्ठ और विकलांग नागरिकों के लिए स्वचालित सीढियों की भी सुविधा होगी । मुख्य मंदिर के चारों ओर ६५ एकड के क्षेत्र में विभिन्न निर्माण किए जाएंगे ।