‘कोविशिल्ड’ और ‘कोव्हॅक्सिन’ टीकों के तत्काल उपयोग के लिए अनुमति !
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने सीरम और ऑक्सफोर्ड द्वारा निर्मित कोविशिल्ड, और भारत बायोटेक द्वारा निर्मित ‘कोव्हॅक्सिन’ दोनों के आपातकालीन उपयोग के लिए अनुमति दे दी है । ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (‘डी. सी. जी. आई.) के अनुसार, दोनों टीके पूरी तरह से सुरक्षित हैं ।
समाजवादी पार्टी के नेता, आशुतोष सिन्हा ने आरोप लगाया है कि कोरोना टीकाकरण से नपुंसकता आती है । डी. सी. जी. आई. के वी. जी. सोमानी ने कहा, “हम ऐसी वैक्सीन के लिए सहमति नहीं देंगे, जो नपुंसकता का कारण बने ।” यह कहना पूर्ण रूप से त्रुटिपूर्ण है कि टीकाकरण से पुरुषों में नपुंसकता आती है । इस तरह के मूर्खतापूर्ण बयानों को अनदेखा किया जाना चाहिए ।