अमेरिका में एक पादरी द्वारा चर्च शिविर में एक बच्चे का उत्पीडन !
भारतीयों को यह समझना चाहिए कि विदेश में ऐसे अमानवीय कृत्यों के कारण ईसाइयों का विश्वास पादरियों पर से उठ गया है !
वॉशिंगटन (अमेरिका ) – अब यह प्रकाश में आया है कि अमेरिका में एक पादरी, रेव्ह. राफेल वार्नोक द्वारा चलाए जा रहे चर्च के शिविर में, २००२ में, एक १२ वर्षीय लडके को प्रताडित किया गया था । अब बडे हो चुके इस युवा ने एक दैनिक के साथ साक्षात्कार में वार्नोक और उसके चर्च के बारे में बहुत सारी जानकारी प्रकाश में लाई है । (२.१.२०२१)