पी.डी.पी. नेता ने चुनाव में समर्थन पाने के लिए हिजबुल मुजाहिदीन को दिए थे १० लाख रुपये !
आतंकवादी संगठनों के साथ पीडीपी नेताओं के संबंध को देखते हुए, केंद्र सरकार को ऐसे पक्ष पर प्रतिबंध लगाना चाहिए ! पी.डी.पी. दल अध्यक्षा, महबूबा मुफ्ती इस बारे में अपना मुंह क्यों नहीं खोलतीं ?
श्रीनगर : राष्ट्रीय जांच संस्था (एन. आई. ए.) की जांच में सामने आया है कि जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता, वहीद-उर-रहमान पारा ने २०१९ के लोकसभा चुनाव से पहले जिहादी आतंकवादी संगठन हिजबुल-मुजाहिदीन को अपना समर्थन देने के लिए १० लाख रुपये का भुगतान किया है ।
#ExpressFrontPage | NIA: PDP’s Waheed Para paid Rs 10 lakh to Hizbul via Davinder Singhhttps://t.co/UHMqHvdBxU
— The Indian Express (@IndianExpress) December 30, 2020
Couldn’t be prouder of PDPs @parawahid who won his maiden election by a huge margin of votes. Despite being arrested on baseless charges right after filing his nomination people have shown their love & trust for Waheed. Hope justice prevails. pic.twitter.com/MOU8gNUOic
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) December 22, 2020
नवंबर में पारा को गिरफ्तार किया गया था । निलंबित पुलिस अधीक्षक, दविंदर सिंह के हिजबुल के साथ संबंध के बारे में जांच करते समय इसका पता चला ।
(सौजन्य : CAPITAL TV)