बिहार में हिन्‍दू देवी-देवताओं का अपमान करनेवाली पोस्‍ट प्रसारित करने के आरोप में एक महिला गिरफ्‍तार !

क्‍योंकि, ऐसे अपराधों के मामलों में दोषियों को कडी सजा नहीं मिलती, इस कारण ऐसे अपराध नहीं रुकते । सरकार को दोषियों को कडी सजा देने का प्रयास करना चाहिए, ताकि दूसरों के दिल में कानून का भय निर्माण हो !

वैशाली (बिहार) – सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध, किरण यादव को स्‍थानीय पुलिस ने हिन्‍दू देवी-देवताओं का अपमान करनेवाली पोस्‍ट फैलाने के मामले में गिरफ्‍तार किया है । (मुसलमान या ईसाई कभी भी अपने धर्म का अपमान नहीं करते; किंतु, ध्‍यान दें कि स्‍वयं को अधोगामी व धर्मनिरपेक्ष माननेवाले जन्‍म से हिन्‍दू ही विश्‍व को दिखाने के लिए अपने देवताओं का अपमान करते हैं ! – संपादक) पुलिस ने कहा कि २ दिसंबर को एक वीडियो प्रसारित किया गया था । इसमें हिन्‍दू देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक शब्‍दों का प्रयोग किया गया था। इस वीडियो के आधार पर किरण यादव के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था । अत:, उसे गिरफ्‍तार किया गया है । (१८.१२.२०२०)