हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री देवेंद्र पांडे पर प्राणघातक आक्रमण
- अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने रखी आरोपियों को तुरंत नियंत्रण में लेने की मांग !
- भाजपाशासित राज्यों में हिन्दुत्वनिष्ठों पर आक्रमण होना अपेक्षित नहीं है ! हिन्दुआें की यह अपेक्षा है कि वहां के हिन्दुत्वनिष्ठों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार ठोस
कदम उठाए !
सतना (मध्य प्रदेश) – १४ दिसंबर की रात को अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री देवेंद्र पांडे पर प्राणघातक आक्रमण किया गया। अब उनकी चिकित्सा चल रही है । इस प्रकरण में पुलिस ने अपराध प्रविष्ट किया है । आरोपियों को तुरंत नियंत्रण में लेने की मांग को लेकर हाल ही में हिन्दू महासभा की ओर से रतलाम पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर प्रदेश संगठनमंत्री मंगल सिंह डाबी, प्रदेश माध्यम प्रभारी भरत शर्मा, प्रदेश माध्यम प्रभारी विमला वर्मा डाबी, प्रदेश उपसंगठनमंत्री नीरज कश्यप, जिलाध्यक्ष आचार्य पंडित राहुल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष तरुण पडियार आदि उपस्थित थे ।
हिन्दू महासभा के प्रदेश संगठनमंत्री श्री. डाबी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘देवेंद्र पांडे हिन्दुआें में धर्म के प्रति जागृति ला रहे थे, साथ ही वे हिन्दू धर्म पर हो रहे आघातों के विरुद्ध आवाज उठाते थे । उसके कारण धर्मांधों ने उन पर प्राणघातक आक्रमण किया है । इससे पहले गुप्तचर विभागों की ओर से श्री. पांडे को उन पर होनेवाले संभावित आक्रमण के संबंध में सूचना दी गई थी; परंतु सरकार की ओर से अभीतक उन्हें किसी प्रकार की सुरक्षा नहीं दी गई थी । अतः राज्य सरकार श्री. पांडे को तुरंत सुरक्षा दें । इस वर्ष में मध्य प्रदेश राज्य में प्राणघातक आक्रमण होनेवाले वे ५वें हिन्दुत्वनिष्ठ नेता हैं । यदि ४८ घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो हिन्दू महासभा की ओर से आंदोलन चलाया जाएगा ।’’