‘सनातन प्रभात’ का उद्देश्य
हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हेतु कटिबद्ध नियतकालिक !
- हिन्दुओं को धर्मशिक्षा देना एवं धर्म हेतु संगठित होने की दिशा देना
- राष्ट्र, धर्म एवं संस्कृति की रक्षा हेतु हिन्दुओं में जागृति करना
- धर्मद्रोही विचारों का खंडन करना
- राष्ट्र-धर्म रक्षा का वैध मार्ग बताना
- ‘हिन्दू राष्ट्र-स्थापना’ हेतु दिशा देना
आर्थिक हानि सहकर भी पाक्षिक ‘सनातन प्रभात’ पिछले इक्कीस वर्षों से सक्रिय है । हिन्दू, उचित पद्धति से धर्माचरण एवं धर्मपालन करें और राष्ट्ररक्षा एवं धर्मरक्षा में जुटे रहें, इस हेतु पाक्षिक ‘सनातन प्रभात’ में विविध स्तंभ प्रकाशित किए जाते हैं ।