मथुरा में रा.स्व. संघ के कार्यालय पर कट्टरपंथियों की भीड ने आक्रमण कर तोडफोड की।
आक्रमण करने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक !
उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार होते हुए भी कट्टरपंथी इस प्रकार से आक्रमण करने का साहस न करें, ऐसा हिंदुओं को लगता है !
मथुरा (उत्तर प्रदेश) – यहां रा.स्व. संघ के कार्यालय में चोरी की घटना के बाद अब ४० से ५० कट्टरपंथियों की भीड ने इस कार्यालय पर आक्रमण कर तोडफोड की । इस घटना में २ स्वयं सेवक घायल हो गए । आक्रमण करने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक थी । इस मामलें में ३ लोगों को हिरासत में लिया गया और २ पुलिस सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है ।
पुलिस ने बताया कि, इस कार्यालय में निर्माण कार्य चल रहा है । इसके लिए लगने वाला सामान रस्ते पर रखा हुआ है । यह सामान चोरी करते समय आजमपुर के चांद बाबू को रंगे हाथ पकडा गया था । उसे कुछ घंटों बाद छोड दिया गया था । इसके बाद शाम को ४० से ५० लोंगों की भीड ने संघ के कार्यालय पर आक्रमण कर कार्यालय की तोडफोड की । (कट्टरपंथियों की उद्दंडता को जाने – संपादक) कार्यालय पर आक्रमण की जानकारी मिलते ही, संघ और भाजपा के पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे, और घटना की जानकारी पुलिस को दी ।