अल्पायु लडकी का अपहरण कर उसका यौन शोषण कर उसे बेचनेवाला मदरसे का मौलाना नियंत्रण में
हिन्दू संतों पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करनेवाले प्रसारमाध्यम ऐसी घटनाओं पर मौन रहते हैं, इसे ध्यान में लें !
नई देहली – १६ वर्षीय अल्पायु लडकी का अपहरण करने के प्रकरण में देहली पुलिस ने मदरसे के नौशाद नाम के ४५ वर्षीय शिक्षक को नियंत्रण में लिया है । वह इस लडकी को बेचने की तैयारी में था, तभी पुलिस ने उसे नियंत्रण में लिया । उसके विरुद्ध उत्तर प्रदेश के हरदोई में अनेक लडकियों का अपहरण कर उनका यौन शोषण करने के १० से भी अधिक अपराध प्रविष्ट हैं ।