उत्तरप्रदेश में एक माह में ‘लवजिहाद’विरोधी कानून के अंतर्गत ३५ लोगों को हिरासत में लिया गया !
एक राज्य में केवल एक माह में ३५ लोगों को हिरासत में लिया जाता है, इससे ध्यान में आता है कि यह दीमक कितनी बडी मात्रा में फैली है । केंद्र सरकार को शीघ्रातिशीघ्र राष्ट्रीय स्तर पर ऐसा कानून बनाकर हिन्दू युवतियों को न्याय दिलवाना चाहिए, ऐसी हिन्दुओं की अपेक्षा है ।
लक्ष्मणपुरी (उत्तरप्रदेश) – राज्य में २७ नवंबर को लवजिहाद विरोधी कानून लागू किया गया है, तब से अभी तक पुलिस ने पिछले महीने में १२ अपराध प्रविष्ट कर ३५ लोगों को हिरासत में लिया है । सीतापुर, ग्रेटरनोएडा, शाहजहानपुर, आजमगढ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, कन्नौज, बरेली और हरदोई आदि स्थानों पर ये अपराध प्रविष्ट किए गए हैं ।