उज्जैन (मध्य प्रदेश) में हिन्दुत्ववादियों पर पथराव करनेवाले धर्मांध का अवैध घर नगर निगम ने ध्वस्त किया !
इस घर का निर्माण हो रहा था तब क्या पुलिस और नगर निगम के अधिकारी सो रहे थे ? यदि इस घर से पथराव नहीं हुआ होता, तो पुलिस और नगर निगम द्वारा ऐसी कार्रवाई नहीं की जाती ! अवैध मकानों की ओर अनदेखी करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई होनी चाहिए !
उज्जैन (मध्य प्रदेश) – यहां हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने अयोध्या के श्रीराम मंदिर के लिए अर्पण एकत्र करने हेतु एक पदयात्रा आयोजित की थी। उस पर बेगमबाग के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में पथराव किया गया और कुछ वाहनों की तोड़फोड़ भी की गई। इस घटना के पश्चात, पुलिस और नगर निगम के पथक ने कार्रवाई की और जिस घर के छत से महिलाओं और बच्चों ने पत्थर फेंके थे, उसे घर को ध्वस्त कर दिया । यह घर अवैध रूप से बनाया गया था।