हत्या के प्रकरण के आरोपी का तिहाड कारागृह परिसर से अपहरण
|
|
नई देहली – हत्या के प्रकरण में लापता और न्यायाधीश के सामने आत्मसमर्पण करने हेतु तिहाड कारागृह में पहुंचे आरोपी का दिनदहाडे अपहरण किया गया । इस समय उसके अधिवक्ता के साथ भी मारपीट की गई । कुछ पुलिसकर्मी और अन्य २-३ लोगों ने कारागृह परिसर में घुसकर आरोपी को पीटा और उसका अपहरण किया । इस प्रकरण में महानगर दंडाधिकारी राघव शर्मा ने थाना अधिकारी और जांच अधिकारी को इस विषय में पूछा, साथ ही आरोपी के संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त को जानकारी प्रस्तुत करने का आदेश दिया ।
तिहाड़ जेल से मर्डरर का हो गया अपहरण। प्रशासन में मचा हड़कंप।#tiharjail https://t.co/9Sho90ctlP
— Newstrack (@newstrackmedia) December 26, 2020
न्यायालय ने आरोपी कार्तिक उपाख्य माधव को कारागृह दंडाधिकारी के सामने आत्मसमर्पण करने के लिए कहा था । उसके अनुसार यह आरोपी अपने अधिवक्ता अनवर अहमद खान के साथ वहां गया था, तब यह घटना घटी ।
प्रवेशद्वार १ पर हुई इस घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के रणवेश कुमार, गृहरक्षक बल के भगीरथ और पुलिस सिपाही दत्तू मोरे से पूछताछ की जा रही है ।