बंगाल के मुसलमान बहुल इलाकों में हिंदुओं को मतदान करने से रोका जाता है ! – सुप्रीम कोर्ट में याचिका
|
नई दिल्ली : बंगाल में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होंगे । सुप्रीम कोर्ट में पुनीत कौर ढांडा ने एक याचिका दायर कर मतदाता सूची से फर्जी मतदाताओं को हटाने की मांग की है । इसके अलावा मुसलमान बहुल मालदा, उत्तरी दिनाजपुर, मुर्शिदाबाद, नादिया, कूच बिहार, कोलकाता, उत्तर २४ परगना और दक्षिण परगना में हिंदुओं को सहज मतदान करते बने इसकी व्यवस्था की जानी चाहिए । वहां उन्हें मतदान करने से रोका जाता है । उन्होंने यह भी मांग की गई है कि इस बाधा को हटाया जाना चाहिए ।
पुलिस द्वारा फेंके गए आँसू गैस और उन्ही के साथ खड़े हुए ममताजी के गुंडो ने बम चलाए।
यह सब वही निशाना बनाया गया जहाँ मैं, श्री @Tejasvi_Surya, श्री @NisithPramanik, श्री @DrSukantaMajum1, श्री @johnbarlabjp, श्री @RajuBistaBJP और श्री खगेन मुर्मू जी मौजूद थे।#UttarKanyaCholo pic.twitter.com/L75HMk8P0z
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) December 7, 2020
ढांडा ने याचिका में कहा है कि,
१. अदालत को चुनाव आयोग से बंगाल में फर्जी मतदाताओं पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहें ।
२. बंगाल में विपक्षी नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है । इन मामलों की सीबीआई जांच होनी चाहिए ।
The petition, filed through advocate Vineet Dhanda, also sought to draw the court’s attention to the attack on BJP president J P Nadda’s cavalcade in Bengal.https://t.co/ir1mSH5My5
— The Indian Express (@IndianExpress) December 23, 2020
३. राज्य में सबसे ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता मारे गए हैं । सत्तारूढ दल इस संबंध में कोई कठोर कदम नहीं उठा रहा है । महिला नेताओं की भी हत्यायें की जा रही हैं । राज्य में मानव अधिकारों का भी हनन हो रहा है ।ऐसी परिस्थितियों के कारण विपक्षी नेताओं को सरक्षण दिया जाना चाहिए ।