पलक्कड (केरल) नगरपालिका पर ‘जय श्रीराम’ लिखा हुआ फलक फहराने से भाजपा पर अपराध प्रविष्ट
ऐसा होने के लिए केरल भारत में है कि पाकिस्तान में ?
पलक्कड (केरल) – केरल में हाल ही में स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव हुए हैं । इसमें भाजपा को अच्छी सफलता मिली है । भाजपा ने २ नगरपालिका और २४ ग्राम पंचायतों में सत्ता प्राप्त की है । पलक्कड नगरपालिका पर विजय प्राप्त करने के कारण भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर ‘जय श्रीराम’ और ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’ लिखे हुए फलक लगाने के कारण पालिका सचिव द्वारा की गई शिकायत के उपरांत अपराध प्रविष्ट किया गया है ।
१. कांग्रेस के जिला समिति के अध्यक्ष व्ही. के. श्रीकांतन ने कहा कि, इसमें जो सम्मिलित हुए थे, उन पर अपराध प्रविष्ट करना चाहिए ।
२. माकपा के नेता टी.के. नौशाद बोले कि, भाजपा ने रा.स्व. संघ के साथ मिलकर यह कृत्य किया है ।
३. भाजपा के जिलाध्यक्ष ई. कृष्णादास ने आरोपों पर उत्तर देते हुए कहा कि, दल को इस घटना की कोई जानकारी नहीं है । जानकारी मिलने पर हमने वे फलक हटा दिए । घटना के समय वहां १ सहस्र ५०० कार्यकर्ता उपस्थित थे । उनमें से कौन भवन पर चढा था, इसकी जानकारी हमें नहीं थी । इस समय पुलिस को भी सतर्क रहना था ।