कर्नाटक में ‘आई-फोन’ निर्माण प्रतिष्ठान के विध्वंस के पीछे कम्युनिस्ट संगठन का हाथ !

‘स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया’ का स्थानीय अध्यक्ष गिरफ्तार !

‘आई-फोन’ और चीनी मोबाइल फोन प्रतिष्ठानों के बीच प्रचंड प्रतिस्पर्धा है, इसलि एक ही कम्युनिस्टों ने चीन की सहायता करने के लिए तो यह तोडफोड नहीं की है ! इसकी भी जांच होनी चाहिए !

बैंगलुरु (कर्नाटक) – भारत में, ऐपल के ‘आई-फोन’ निर्माता, ‘विन्ट्रॉन कॉर्पोरेशन’ के कारखाने में, १२ दिसंबर को वहां के कर्मचारियों द्वारा वेतन कटौती के विरोध में बहुत तोड-फोड की गई, जिसके कारण प्रतिष्ठान को ४३७.४० करोड़ रुपये की हानि हुई है।

कम्युनिस्ट छात्रों के संगठन ‘स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया’ के स्थानीय अध्यक्ष, कॉमरेड श्रीकांत को इस प्रकरण में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि, श्रीकांत द्वारा प्रतिष्ठान के विरोध में व्हाट्स एप संदेश लिख कर प्रसारित करने के फल स्वरूप हिंसाचार व तोड-फोड हुई है ।