भारत के शस्त्रसंधि अनुबंध के कथित उल्लंघन पर पाक ने भारतीय राजनीतिक अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा !
इसे कहते हैं ‘उलटा चोर कोतवाल को डांटे !’
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – भारतीय सेना द्वारा शस्त्रसंधि अनुबंध का कथित रूप से उल्लंघन करने पर पाक ने वहां के भारतीय राजनीतिक अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है । पाक के विदेश मंत्रालय का आरोप है कि, कश्मीर में नियंत्रण रेखा के निकट चिरीकोट सेक्टर में भारत द्वारा की गई गोलीबारी में पाक के २ नागरिक घायल हो गए ।