संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान के आतंकवादी जकीउर रहमान लखवी को प्रति माह १.५ लाख रुपए का भुगतान करने की अनुमति दी
संयुक्त राष्ट्र द्वारा एक ओर आतंकवाद को समाप्त करने की बात करना और दूसरी ओर आतंकवादियों के प्रति इस प्रकार सहानुभूति व्यक्त करना, यह क्षोभजनक है । इससे स्पष्ट होता है कि संयुक्त राष्ट्र किस प्रकार अपना कार्य करता है तथा आतंकवाद को निपटाने के लिए वह कितना संवेदनशील है !
जिनेवा (स्विट्जरलैंड) – संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा मुंबई पर २६/११ के आतंकवादी आक्रमण का षड्यंत्र रचनेवाले जकीउर रहमान लखवी को निजी खर्चे (रखरखाव) के लिए प्रति माह १.५ लाख रुपए का भुगतान करने पर अपनी सहमति दर्शाई है । पाकिस्तान सरकार के अनुरोध पर यह सुविधा प्रदान की गई है । (इससे पाकिस्तान की आतंकवादी प्रकृति ध्यान में आती है! – संपादक)। लखवी लश्कर-ए-तैयबा समूह का प्रमुख भी है, जो रक्तपात जैसी घटनाओं को परिणाम देता है । इस १.५ लाख रुपए में, भोजन (५० सहस्त्र ), दवाएं (४५ सहस्त्र), सार्वजनिक वस्तुओं का उपयोग (२० सहस्त्र), अधिवक्ताओं की फीस (२० सहस्त्र) और परिवहन (१५ सहस्त्र) आदि सम्मिलित हैं । (क्या एक आम व्यक्ति खाने अथवा अन्य वस्तुओं पर इतना खर्च करता है ? इससे ध्यान में आता है कि पाकिस्तान में आतंकवादियों की आवभगत की जाती है ! – संपादक)
लखवी २०१५ से जमानत पर जेल के बाहर है । गिरफ्तारी के समय वह केवल दिखावे के लिए बंद था; क्योंकि रावलपिंडी की आदिया में जेल में रहते हुए भी वह एक बच्चे का पिता बना था ।