बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जे.पी. नड्डा के काफिले पर पत्थर फेंके गए, जिससे वाहनों को गंभीर क्षति पहुंची !
लोग सोचते हैं कि अब तो केंद्र सरकार को बंगाल में कानून-व्यवस्था की रक्षा के लिए कार्रवाई करनी ही चाहिए !
कोलकाता (बंगाल) – भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जे.पी. नड्डा के काफिले पर पत्थर फेंके गए । उनके काफिले पर बड़े-बड़े पत्थर और सीमेंट की ईंटें फेंकी गईं, जिससे इन वाहनों के कांच चकनाचूर हो गए । प्रदेश भाजपा प्रभारी, कैलास विजयवर्गीय के वाहन पर भी पथराव किया गया । उनकी कार का शीशा चकनाचूर हो गया । इस घटना से यहां तनाव का माहौल बना हुआ है । आजकल नड्डा बंगाल के दौरे पर हैं । पथराव तब हुआ जब नड्डा, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद, अभिषेक बनर्जी के लोकसभा क्षेत्र में डायमंड हार्बर जा रहे थे ।
१. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा अध्यक्ष, नड्डा के काफिले को रोकने की कोशिश की । इस समय, तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बड़े पत्थर फेंके । सुरक्षा बलों ने नड्डा के वाहन को सुरक्षित बाहर निकाला ।
२. इससे पहले, भाजपा ने दावा किया था कि नड्डा की यात्रा से कुछ घंटे पहले भाजपा नगराध्यक्ष, सुरजीत हलधर पर भी आक्रमण किया गया था । भाजपा कार्यकर्ता नड्डा के स्वागत के लिए झंडे और पोस्टर लगा रहे थे । उस समय तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने आक्रमण कर किया । हलधर ने कहा, “हमें पीटा गया है । उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी है । इसमें हमारे १०-१२ कार्यकर्ता घायल हो गए हैं ।”
३. तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों को झूठा बताया । कहा, ‘हम ऐसा कभी नहीं करते । बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ही अभिषेक बनर्जी के पोस्टर फाडे हैं । घोष और विजयवर्गीय हमेशा गलत बयान देते हैं । भाजपा केवल झूठ बोलती है ।’