बंगाल में भारत माता की पूजा के पोस्टर लगाने के कारण, भाजपा कार्यकर्ताओं पर आक्रमण !

भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर आक्रमण करने का आरोप लगाया !

यदि कोई कहता है कि, ‘बंगाल बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई करने का स्थान है’, तो हैरान नहीं होना चाहिए ! जब केंद्र में भाजपा की सरकार है, तो हिंदुओं की यह अपेक्षा है कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की गुंडागर्दी को समाप्त करने की कोशिश की जायेगी !

कोलकाता (बंगाल) – बंगाल के राजरहाट क्षेत्र में, भाजपा कार्यकर्ताओं पर आक्रमण किया गया और वाहनों की तोडफोड की गई । भाजपा ने आरोप लगाया है कि, तृणमूल कांग्रेस के नेता, तपन चटर्जी के आदेश पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा आक्रमण हुआ व तोड-फोड की गई है । यह आक्रमण उस समय हुआ जब भाजपा कार्यकर्ता यहां, डेरेजियो मेमोरियल कॉलेज के पास पोस्टर लगा रहे थे । भाजपा ने यहां भारत माता की पूजा का आयोजन किया था और उसी के पोस्टर लगाए जा रहे थे ।

१. बीजेपी नेता, अर्जुन सिंह ने ट्वीट किया कि, तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गोरूफाडी कार्यालय के पास देसी बम फेंके ।

२. घटना के एक दिन पहले, भाजपा ने आसनसोल में दोपहिया वाहन रैली का आयोजन किया था । इस रैली पर गोलीबारी की गई व पत्थर भी फेंके गए । यहां देसी बम भी फेंके गए । इसमें पांच से सात लोग घायल हो गए । भाजपा ने आरोप लगाया है कि, उनके द्वारा पुलिस से सहायता मांगने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है ।