सिलीगुडी (बंगाल) में पुलिस के लाठीचार्ज मे भाजपा के कार्यकर्ता की मृत्यु !
बंगाल मे पुलिस कभी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करती है क्या ? यदि किया तो, उसमें तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की मृत्यु होती है क्या ?
सिलीगुडी (बंगाल) – तीनबत्ती में भाजपा द्वारा किए गए आंदोलन के समय पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में भाजपा कार्यकर्ता उलेन राय घायल हो गए । उन्हे अस्पताल ले जाने पर उनकी मृत्यु हो गई ।
BJP worker dead in clashes between party members & West Bengal police in Siliguri.https://t.co/HGQmNnx5Wh
— TIMES NOW (@TimesNow) December 7, 2020
भाजपा ने इस मामले में पुलिस को उत्तरदायी ठहराया है और पुलिस का कहना है कि, ‘भाजपा के कार्यकर्ताओं की ओर से पत्थर फेंके जाने पर लाठीचार्ज करना पडा ।’ ( यदि बंगाल पुलिस ने शांतिपूर्ण समाज पर इस प्रकार लाठीचार्ज किया होता और समाज ने पुलिस पर यदि इस प्रकार से आरोप किया होता, तो पुलिस ने इस प्रकार प्रतिउत्तर देने की हिम्मत की होती क्या ? – संपादक)
I am informed by our local karyakartas that Sri Ulen Roy, a senior BJP karyakarta, has succumbed to splinter injuries caused by the country bombs that Mamata’s police threw.
This is murder. Nothing less.
We are very angry. We will never forgive you Mamata Di.
Om Shanti! pic.twitter.com/7xgZcKus4n
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) December 7, 2020
इस आंदोलन में भाजपा के बंगाल राज्य प्रभारी कैलास विजयवर्गीय, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष सांसद तेजस्वी सूर्या आदि नेता सहभागी हुए थे । इस कारण भाजपा ने ८ दिसंबर को बंद का आवाहन किया था ।