कोरोना संकट के बाद भी चीन का निर्यात २१% बढा !
अकेले नवंबर में कमाए २६८ अरब डालर !
व्यापार में चीन के उदय से संदेह उत्पन्न होता है कि चीन ने विश्व को कोरोना के संकट में डाल दिया है !
बीजिंग (चीन) – कोरोना संकट ने देश की अर्थव्यवस्था को हिला दिया है, इसके बाद भी चीन का निर्यात बढा है । अकेले नवंबर में, चीन का निर्यात २६८ अरब डालर पहुंच गया है । यह पिछले साल नवंबर की तुलना में २१.१ प्रतिशत अधिक है । अमेरिका द्वारा चीनी प्रतिष्ठानों पर कई तरह के कडे प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भी निर्यात में आश्चर्यजनक रूप से वृद्धि सामने आई है । अमेरिका और चीन के बीच व्यापार ७५.४ अरब डॉलर का रहा ।
Chinese exports grow 21% amid global appetite for pandemic products https://t.co/FljWp1gSD9
— FT China (@ftchina) December 7, 2020
१. अमेरिकी सीमा शुल्क विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले चीनी उत्पादों में ४६ प्रतिशत की वृद्धि हुई है ।
२. अक्टूबर में, चीन से निर्यात में ११.४ प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि चीन से आयात ५ प्रतिशत बढकर, १९२.२ अरब डालर हो गया है । अक्टूबर में, चीन के आयात में ४.७ प्रतिशत की वृद्धि हुई है । इन आंकडों से यह स्पष्ट होता है कि, कोरोना संकट से चीन की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से उभर चुकी है ।