दिल्ली के एक नाले में बड़ी संख्या में गायों के अवशेष पाए गए !
कई महीनों से, गायों का वध करने के बाद नाले में अवशेषों को डालने का संदेह है !
ऐसी घटनाएं तब हो रही ती हैं, जब देश के कई राज्यों में गोहत्या पर प्रतिबंध है । यह पुलिस और सरकार के लिए लज्जास्पद है ! देश में गोहत्या करने वालों को तत्काल दंड दिया जा सके, इसके लिए एक स्वतंत्र न्यायालय का गठन करना आवश्यक है !
नई दिल्ली : यहां द्वारका सेक्टर -२३ के पोचनपुर गांव में, एक नाले में बडी संख्या में गाय के अवशेष मिले हैं । पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है, साथ ही मामले में लापरवाही के लिए दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है । इस घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय बीजेपी सांसद, परवेश साहिब सिंह मौके पर पहुंचे और इस बारे में जानकारी ली ।
Rotting remains of illegally slaughtered/murdered cows have been found near Pochanpur Village in West Delhi.
I’ve just visited the site & there’s no doubt that this has been going on for a few months now. An immediate arrest of the culprits &strict action must be taken pic.twitter.com/NeSRZHWHm6
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) December 7, 2020
(उक्त चित्र प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक)
उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की भी मांग की । उनके अनुसार, गोहत्या कर अवशेषों को वहां फेंका गया है और उन्होंने कई महीनों से इसके चलते रहने की संभावना का भी उल्लेख किया है । इसके अलावा, ऐसी घटनाएं न हों, इसलिए यहां सीसीटीवी लगाने की मांग भी की है ।