इंडोनेशिया में पुलिस के साथ हुई मुठभेड में ६ इस्लामी कट्टरतावादी मारे गए
जकार्ता (इंडोनेशिया) – यहां की पुलिस ने ७ दिसंबर को हुई मुठभेड में ६ संदेहास्पद कट्टरतावादियों को ढेर किया । इस मुठभेड में उनके पास से बडी मात्रा में शस्त्रसंग्रह जब्त किया गया । जकार्ता के पुलिस प्रमुख फादिल इमरान ने बताया कि मारे गए आतंकी इंडोनेशिया के इस्लामी धर्मगुरु रिजीक शिहाब के समर्थक थे । शिहाब के विरुद्ध देशद्रोह और पोर्नोग्राफी (विविध माध्यमों से यौन कृत्यों की जानकारी देकर उन्हें करने के लिए प्रेरित करना) करने के आरोप हैं । वे अनेक वर्षाें से सऊदी अरेबिया में रह रहे थे और अब वे पुनः इंडोनेशिया लौटे हैं ।