कश्मीर में पिछले ११ महीनों में २११ आतंकवादी मारे गए व ४७ गिरफ्तार किए गए !
यद्यपि, कश्मीर में प्रति वर्ष १०० से अधिक आतंकवादी मारे जाते हैं । तथापि, आतंकवाद का उन्मूलन नहीं किया जा सका है ; क्योंकि, भले ही आतंकवादी मारे जाते हैं, किंतु उनका थोक उत्पादन पाकिस्तान में चल रहा है । ऐसा कहा जाता है कि, पाकिस्तान के २०० से ३०० आतंकवादी, भारत में घुसपैठ करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं । यह देखते हुए, यहां के आतंकवाद को मिटाने के लिए, उनका कारखाने चलानेवाले, पाकिस्तान को ही नष्ट कर देना चाहिए !
श्रीनगर : इस वर्ष के पहले ११ महीनों में सुरक्षा बलों ने २११ आतंकवादियों को मार गिराया और जम्मू-कश्मीर में ४७ अन्य आतंकियों को गिरफ्तार किया है । इसके अलावा, आतंकवादियों की सहायता करनेवाले १५० लोगों को गिरफ्तार किया गया है । कश्मीर में मारे गए लोगों में, हिजबुल मुजाहिदीन के दो कमांडर, रियाज नाइकू और डॉ. सैफुल्ला, तथा जैश-ए-मोहम्मद का मुख्य आतंकवादी, कारी यासिर है । मारे गये आतंकवादीयों में ५० पाकिस्तानी भी थे । वर्ष २०१९ में, ११ महीनों में १५२ आतंकवादी मारे गए हैं ।