बंगलूरू दंगों के मामले में भागे कांग्रेस के धर्मांध नेता को गिरफ्तार किया गया ।
कांग्रेसी और वह भी धर्मांध होने पर हिंदू, विरोधी कार्यवाही तो करेंगे ही, ऐसा ही हिंदुओं को लगेगा !
बंगलूरू (कर्नाटक) – इस वर्ष ११ अगस्त को यहां धर्मांधों द्वारा किए गए दंगों के मामले में भागे हुए कांग्रेस के नेता रकीब जाकीर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । इस दंगों के मामले में गिरफ्तार किए गए के दूसरे पूर्व नगर सेवक हैं । इससे पहले, कांग्रेस के पूर्व नगरसेवक संपत राज को गिरफ्तार किया गया था।