मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) में दोनों धर्मांधों के विरुद्ध ‘लव जिहाद’ विरोधी कानून के अंतर्गत अपराध प्रविष्ट
विवाहित हिन्दू महिला को प्रेमजाल में फंसाकर उसका धर्मांतरण करने का प्रयास
हिन्दू महिलाओं और युवतियों को धर्मशिक्षा न होने से वे बडी सहजता से धर्मांधों के जाल में फंस जाती हैं और उनके जीवन की हानि होती है ! इसे रोकने हेतु हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन हिन्दुओं को धर्मशिक्षा देने का प्रयास करें !
मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) – यहां के मंसूरपुर पुलिस थाने में उत्तराखंड राज्य के सलमान और नदीम के विरुद्ध ‘लव जिहाद’ विरोधी कानून के अंतर्गत अपराध प्रविष्ट किया गया है । इन दोनों ने बलपूर्वक एक विवाहित हिन्दू महिला का धर्मांतरण करने का प्रयास किया । लव जिहादविरोधी कानून बनने के उपरांत इस जनपद में प्रविष्ट यह पहला ही अपराध है ।
इस महिला का पति अक्षय त्यागी एक कारखाने में ठेकेदारी करता है । नदीम और सलमान इसी कारखाने में काम करते हैं । अक्षय त्यागी के घर में इन दोनों का आना-जाना था । नदीम ने त्यागी की पत्नी को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उससे विवाह करने का लालच दिखाया, साथ ही उस पर धर्मांतरण के लिए दबाव डाला । इसकी जानकारी मिलते ही त्यागी ने पुलिस में शिकायत की, तब इन दोनों के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट किया गया ।