‘मराठा विकास प्राधिकरण’ के विरोध में कर्नाटक में कन्नड संगठन का राज्यव्यापी बंद
बंद अर्थात जनता को बंधक बना कर रखना ! इस कारण देश की वित्तीय हानि होती है । इसलिए ऐसे आंदोलन करने वालों पर सरकार को कठोर कार्यवाही करनी चाहिचए !
बेंगलूरू (कर्नाटक) – कर्नाटक राज्य में भाजपा सरकार ने ‘मराठा विकास प्राधिकरण’ स्थापित करने की घोषणा की थी । इसके विरोध में राज्य के कन्नड संगठनों ने ५ दिसंबर को राज्यवापी बंद का आवाहन किया है । इन संगठनों की ओर से लोगों को बलपूर्वक बंद पालन का आवाहन करते समय पुलिस ने अनेक लोगों को गिरफ्तार किया है ।
Karnataka: Pro-Kannada organisations have called for a bandh today against state govt's decision to form Maratha Development Authority. Visuals from Shivaji Nagar in Bengaluru. pic.twitter.com/VmCrbXqX1c
— ANI (@ANI) December 5, 2020
बेंगलूरू पुलिस ने कन्नड संगठनों के १०० से अधिक लोगों को पकडा है । बेंगलूरू के शिवाजी नगर में सभी दुकानें, कंपनियां बंद रखी गईं ।