कोरोना की नकली वैक्सीन बेचने के लिए आपराधिक दुनिया सक्रिय होने की संभावना – इंटरपोल की चेतावनी
नई दिल्ली – जलद ही विश्व के अनेक देशों में कोरोना के उपर वैक्सीन आने की संभावना है । ब्रिटेन में अगले सप्ताह से वैक्सीनेशन की शुरूवात होने वाली है । इस पार्श्वभूमिपर इंटरपोल ने विश्व को अधिकारिक तौर पर चेतावनी देते हुए कहा है कि, आपराधिक दुनिया वैक्सीन आने की संभावना से सक्रिय होकर नकली वैक्सीन बेच सकती है । यह बिक्री इंटरनेट द्वरा या प्रत्यक्ष रुप से की जा सकती है ।