संयुक्त राष्ट्रसंघ में गांजा को मादक पदार्थ के रूप में नहीं, अपितु औषधि के रूप में अनुमति !

भारत सहित २७ देशों की ओर से समर्थन

न्यूयार्क – विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से की गई अनुशंसा के उपरांत संयुक्त राष्ट्रसंघ के मादक पदार्थ आयोग ने गांजे को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक मादक पदार्थ की सूची से हटा दिया है । इसके लिए किए गए मतदान में भारत सहित २७ देशों ने गांजे को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक मादक पदार्थ की सूची से हटाने का समर्थन किया, तो चीन, पाकिस्तान और रूस जैसे २५ देशों ने इसके विरुद्ध मतदान किया । संयुक्त राष्ट्रसंघ ने कहा है कि इस मतदान के उपरांत गांजे की औषधीय और चिकित्सकीय क्षमता की पडताल करने का मार्ग प्रशस्त हुआ है । वर्तमान में ५० से भी अधिक देशों ने गांजे के चिकित्सकीय महत्त्व को ध्यान में लेकर इसे वैध प्रमाणित किया है । कनाडा, उरुग्वे और अमेरिका के १५ राज्यों में चिकित्सकीय कारणों के लिए गांजे के उपयोग की अनुमति दी गई है ।