ब्रिटेन में वर्ष २००५ में इमाम के द्वारा मस्जिद में १३ वर्षीय लडकी के साथ बलात्कार करने की घटना उजागर
इमाम के विरुद्ध अभियोग चालू; परंतु स्वयं पर लगे आरोप उसने किए अस्वीकार
ऐसी घटनाओं के प्रति भारत के धर्मनिरपेक्ष प्रसारमाध्यम गांधीजी के बंदरों की भांति आचरण करते हैं !
लंदन (ब्रिटेन) – ब्रिटेन के साऊथ वेल्स में वर्ष २००५ में खन्दाकेर मोहम्मद रहमान नामक एक ५० वर्षीय इमाम ने एक १३ वर्ष की लडकी के साथ शौचालय में बलात्कार किया था । उस लडकी ने वर्ष २०१८ में अपने पति को इस घटना की जानकारी दी, तब उसने पुलिस में शिकायत की । उसके उपरांत यह घटना उजागर हुई है । अब इस इमाम के विरुद्ध न्यायालय में अभियोग चल रहा है ।
उस समय जब यह लडकी मस्जिद में चलनेवाले धार्मिक वर्ग में गई थी, तब इस इमाम ने उसे पुस्तक देने के बहाने शौचालय में ले जाकर वहां उसके साथ दुष्कर्म किया । इस घटना के उपरांत जब भी यह लडकी मस्जिद में आती थी, तब यह इमाम उसका शीलभंग करता था । ऐसा होने के उपरांत इस लडकी ने मस्जिद जाना टाल दिया था ।