कोरोना वैक्सीन पर शोध कुछ हफ्तों में पूरा हो जाएगा ! – प्रधानमंत्री मोदी
राज्य सरकारों के परामर्श से वैक्सीन का मूल्य तय किया जाएगा !
नई दिल्ली : वर्तमान में, दुनिया भर में विभिन्न प्रतिष्ठान कोरोना वैक्सीन का वितरण कर रहे हैं । उन टीकों की लागत अपेक्षा से अधिक है । पूरी दुनिया इस समय उचित मूल्य पर एक प्रभावी टीके की प्रतीक्षा कर रही है, इसलिए सभी का ध्यान भारत में चल रहे शोध पर भी है । भारत में चल रहे अनुसंधान को अब कुछ हफ्तों में पूर्ण किया जाएगा, और शोधकर्ताओं द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद, जल्द ही टीके का वितरण शुरू हो जाएगा । केंद्र, राज्य सरकारों के साथ चर्चा कर रहा है कि टीके की लागत कितनी होनी चाहिए । टीके की लागत लोगों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देकर निर्धारित की जाएगी और राज्य सरकारें निर्णय लेने की प्रक्रिया में शामिल होंगी ; यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी पार्टी नेताओं की एक बैठक में कहा है ।
मोदी ने आगे कहा कि, वर्तमान में, देश में ८ टीकों का परीक्षण किया जा रहा है, जिसमें से ३ टीके पूरी तरह से भारत में बनाए गए हैं । कोरोना टीकाकरण के समय बीमार के साथ-साथ बुजुर्ग नागरिकों को प्राथमिकता दी जाएगी । स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, पुलिस और अन्य आवश्यक सेवाकर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी । मोदी ने देश के सभी राजनीतिक दलों और नागरिकों से भी इस टीकाकरण में सहयोग करने की अपील की । यद्यपि, टीका आ रहा है, फिर भी हमें २ फीट की दूरी, मुखौटा जैसी मूल बातों को ध्यान में रखना चाहिए । मोदी ने भारतीयों को गैर-जिम्मेदाराना कार्य न करने की चेतावनी भी दी है ।