ब्रिटेन जाकर कोरोना की वैक्सीन लेने के लिए भारतीयों की यात्रा एजेंट से पूछताछ !
नई दिल्ली – कोरोना का वैक्सीन भारत में मिलने में अभी कुछ माह और लगेंगे ; ब्रिटेन और रूस में वैक्सीन को मान्यता मिलने से, ब्रिटेन में अगले सप्ताह से लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा । यह वैक्सीन लगवाने के लिए भारतियों को ब्रिटेन जाना है । इस कारण भारतीय नागरिक, ब्रिटेन जाने के लिए यात्रा एजेंट से इस विषय में पूछताछ कर रहे हैं । इसके लिए, एक यात्रा एजेंट भारतीयों के लिए विशेष ३ नाईट पैकेज की योजना बना रहे हैं । ‘वृद्ध व्यक्ति व आरोग्य कर्मचारीयों को वैक्सीन का पहला डोज मिलने वाला है’, ऐसा उस एजेंट ने पूछताछ करने वालों को बताया है ।