असम सरकार ‘लव जिहाद’ की घटनाएं रोकने हेतु कानून बना रही है ! – असम के वित्तमंत्री, हिमंत बिस्वा सरमा
|
गुवाहाटी (असम) – असम में भी लव जिहाद विरोधी कानून बनाया जा रहा है । इसके अंतर्गत, दंपति को विवाह के १ माह पूर्व सरकार को आलेख के साथ अपना धर्म और आय की जानकारी देनी पडेगी ।
राज्य के वित्तमंत्री, हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण करने के उद्देश्य से यह कानून बनाया जानेवाला है । यह कानून उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश, इन राज्यों में बनाए गए लव जिहाद विरोधी कानून की भांति नहीं होगा ; परंतु इसमें कुछ समानता रहेंगी । यह कानून सभी धर्मों के लिए सर्वसमावेशी कानून होगा ।
Love Jihad: ‘Men Must Declare Their Religion, Job And Income Before Marrying,’ Says Assam Minister Himanta Biswas
Read More About It: https://t.co/Dkz3FBrg5g pic.twitter.com/HtYL2KsJKF
— ABP News (@ABPNews) December 1, 2020