कर्नाटक के पूर्व मंत्रियों का अपहरण और रिहाई
बेंगलूरू (कर्नाटक) – राज्य के पूर्व मंत्री वार्थर प्रकाश का २७ नवंबर के दिन ८ लोगों ने अपहरण किया था; दूसरे ही दिन उनको रिहा कर दिया गया । इस विषय में पत्रकारों के पूछने पर प्रकाश ने कहा ‘बाद में इसकी जानकारी दूंगा’, ऐसा बताया । दूसरी ओर उन्होने पुलिस में शिकायत दर्ज की है । इस अपहरण के पीछे कारण समझ में नहीं आया है ।
Former Karnataka minister Varthur Prakash kidnapped, released after paying ransom of Rs 48 lakh.https://t.co/tCYXwCipum
— TIMES NOW (@TimesNow) December 2, 2020