भाजपा ने ५०० ईसाइयों और ११२ मुसलमानों को नामांकित किया है !
|
यदि ये उम्मीदवार चुने जाते हैं, तो वे हिन्दुत्व का पक्ष लेंगे ; लव जिहाद, धर्मांतरण का विरोध करेंगे ; समान नागरिक कानून, जनसंख्या नियंत्रण कानून आदि का समर्थन करेंगे ; ऐसी अपेक्षा है !
तिरुवनंतपुरम (केरल) – केरल में पंचायत चुनावों में, भाजपा ने ५०० ईसाई और ११२ मुसलमानों को चुनाव में उतारा है । केरल में स्थानीय निकाय चुनाव ८, १० और १४ दिसंबर को होंगे ।
After Hyderabad, BJP targets Kerala local body polls, fields Muslims and Christians @shankerarnimesh reports#ThePrintPoliticshttps://t.co/kXqJT1D23l
— ThePrintIndia (@ThePrintIndia) December 2, 2020
केंद्रीय गृह मंत्री, अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे । केरल में, मुसलमान और ईसाई कुल जनसंख्या का ४५ प्रतिशत हैं, जबकि हिन्दू ५५ प्रतिशत हैं । केरल में विधानसभा चुनाव होने में अभी ६ महीने शेष हैं ।