उत्तराखंड में भाजपा सरकार अंतर धर्म विवाह करने के लिए ५०,००० रुपये का भुगतान करने के फैसले को निरस्त कर देगी !
उत्तराखंड सरकार का प्रशंसनीय निर्णय !
देहरादून (उत्तराखंड) – उत्तराखंड में भाजपा सरकार अन्य धर्मों में विवाह करनेवाले जोड़ों को प्रोत्साहन के रूप में ५०,००० रुपये देने की योजना को निरस्त कर देगी । हिंदुओं द्वारा व्यापक आलोचना के कारण, यह योजना अब केवल अंतर-जातीय जोड़ों पर ही लागू होगी । मुख्यमंत्री, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घोषणा की कि इससे अंतर-धर्मीय जोडों को लाभ नहीं होगा । उन्होंने यह भी कहा कि, “उपर्युक्त आदेश जारी करनेवालों की पूछताछ की जाएगी” । यह योजना लंबे समय से चली आ रही है तथा पूर्व में इसके अंतर्गत ₹ १०,००० की राशि दी जाती थी ।
उत्तराखंड सरकार ने २०१८ में पारित धर्म-स्वतंत्रता अधिनियम के अंतर्गत अवैध धर्मांतरण पर प्रतिबंध लगा दिया था । हिंदू संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री के ध्यान में लाया गया कि, “उपर्युक्त योजना और यह कानून परस्पर विरोधी हैं” । यह भी कहा गया कि, “उपर्युक्त योजना को लागू करना एक प्रकार से ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा देने जैसा है ।”