लद्दाख में चीन द्वारा किया गया निर्माणकार्य उकसानेवाला कृत्य ! – अमेरिकी सिनेटर राजा कृष्णमूर्ती की आलोचना
अमेरिका के सिनेटर खुलेआम यह बात करते हैं ; परतुं भारत के सांसद ऐसा बोलने का साहस नहीं दिखाते !
वॉशिंग्टन (अमेरिका) – अमेरिका के डेमोक्रैटिक दल के जनप्रतिनिधि, राजा कृष्णमूर्ति ने आलोचना करते हुए कहा है कि लद्दाख स्थित, प्रत्यक्ष नियंत्रणरेखा के पास, यदि चीन के द्वारा निर्माणकार्य किया जा रहा हो, तो यह उकसानेवाला कृत्य है । चीन दक्षिण समुद्र में जो कृत्य कर रहा है, उसी प्रकार का ही यह कृत्य है । श्री. कृष्णमूर्ति, अमेरिकी कांग्रेस के गुप्तचर विभाग से संबंधित समिति के स्थाई सदस्य हैं । इस समिति पर नियुक्त वे पहले भारतीय-अमेरिकी जनप्रतिनिधि हैं ।
बाइडेन के कार्यकाल में दोनों देशों के संबंध नई ऊंचाई को छुएंगे !
कृष्णमूर्ति ने कहा कि लद्दाख सीमा पर निर्माणकार्य करना, दक्षिण चीनी समुद्र में, चीन जो दादागिरी दिखा रहा है, उसी के समान है । इस समुद्र में चीन ने स्वयं का टापू बनाया है । यह इस क्षेत्र की वास्तविकता को बदलने का उसका प्रयास है । वर्तमान ट्रम्प सरकार और आगामी आनेवाली जो बाइडेन की सरकार, भारत के पक्ष में ही खडी रहेगी । बाइडेन लंबे समय से भारत के मित्र हैं । अब उनके साथ भारतीय वंश की कमला हैरिस भी उपाध्यक्ष पद पर होंगी । हैरिस के चुनाव के कारण, भारतीय वंश का व्यक्ति ही महत्त्वपूर्ण पदपर विराजमान हुआ है और यह बात भारत-अमेरिकी संबंधों को और मजबूत बनानेवाली है । विदेश मंत्री के पद के लिए, एंथनी ब्लिकन के नाम की अनुशंसा की गई है । उन्हें दक्षिण एशिया की अच्छी जानकारी है । वे भी भारत के मित्र है ; इसलिए बाइडेन के कार्यकाल में दोनों देशों के संबंध नई ऊंचाई को छुएंगे ।’