७१ टीबी पीडित मरीजों को गोद लेने का निर्णय लेकर सबके सामने रखा आदर्श !
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ने हिन्दू जनसेवा समिति को प्रशस्ती पत्र देकर किया सम्मानित !
लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – कोरोना महामारी के दौरान विकट परिस्थितियों में डटकर सामना करनेवाले कोरोना योद्धा के रूप में महामहिम उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लक्ष्मणपुरी के हिन्दू-संगठन हिन्दू जनसेवा समिति को सम्मानित किया । इस समय संगठन के अध्यक्ष श्री. प्रज्वल गुप्ता उपस्थित थे । प्रशस्ति पत्र देते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने समस्त कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और कहा कि ‘‘इन समाजसेवी संस्थाओं और उनके कार्यकर्ताओं की वजह से इस विकट परिस्थिति का डटकर सामना किया जा सका है ।’’ उन्होंने राज भवन सभागार में २१ समाजसेवी संस्थाओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और कहा कि २०२५ तक केंद्र सरकार की टीबी मुक्त योजना को आगे बढाने के लिए इन संस्थाओं को अपना अमूल्य योगदान देना है । इसके लिए महामहिम ने संपूर्ण कार्यकर्ताओं का आवाहन भी किया, जिसके मद्देनजर हिन्दू जनसेवा समिति ने ७१ टीबी पीडित मरीजों को गोद लेने का निर्णय लिया, वही जिला अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं की सराहना करते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया ।