लालू प्रसाद यादव जेल से बिहार सरकार को उखाड फेंकने का षड्‌यंत्र रच रहे हैं ! – बीजेपी का आरोप

सुशील कुमार मोदी द्वारा फोन पर हुई बातचीत से खुलासा

     पटना (बिहार) – भाजपा नेता और पूर्व मुख्‍यमंत्री, सुशील कुमार मोदी, ने लालू प्रसाद यादव पर जेल से, मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, की सरकार को उखाड फेंकने का षड्‌यंत्र रचने का आरोप लगाया है । भाजपा और जनता दल (यूनाइटेड) को बिहार विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने के बाद, आठ दिन पहले ही सरकार बनी है और इसे उखाड फेंकने की कोशिश की जा रही है ।

     सुशील कुमार मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि लालू प्रसाद यादव रांची की जेल में बैठकर प्रमुख विधायकों को फोन कर उन्‍हें मंत्रीपद का आश्‍वासन दे रहे हैं । मोदी ने लालू प्रसाद यादव और विधायकों के बीच दूरभाष पर हुई बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी ट्‍वीट की  इसमें लालू प्रसाद यादव विधानसभा अध्‍यक्ष के चुनाव में, गठबंधन के विधायकों का समर्थन करने के लिए कह रहे हैं । कोरोना के संसर्ग के कारण अनुपस्‍थित होने का वे परामर्श भी दे रहे हैं । (२७.११.२०२०)

     बिहार सरकार को इस आरोप की जांच करनी चाहिए और यदि यह सत्‍य है, तो यह भी पता लगाना चाहिए कि लालू प्रसाद यादव को जेल में मोबाइल फोन सेट कैसे उपलब्‍ध कराया गया, और रिश्‍तेदारों को जीवनभर जेल में रखा जाना चाहिए !