माओवादियों के आक्रमण में नासिक का एक सैनिक वीरगति को प्राप्त तथा १० सैनिक घायल
रायपूर (छत्तीसगढ) – यहां माओवादियों के आक्रमण में नासिक जनपद के कमांडेंट नितीन भालेराव वीरगति को प्राप्त हुए । इस आक्रमण में १० सैनिक घायल हुए हैं । रायपुर के सुकमा ताडमेटला में माओवादियों ने कोबरा बटालियन के सैनिकों के वाहन काफिलेपर बमविस्फोट करवाया ।