नेपाल को ‘हिन्दू राष्ट्र’ घोषित करने की मांग के लिए पूरे देश में फेरियां निकाली गईं !
नेपालसहित भारत में भी ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना हो; इसके लिए अब केंद्र का भाजपा शासन और सर्वत्र के हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों को प्रयास करने चाहिएं, यही हिन्दुओं की भावना है !
काठमांडू (नेपाल) – नेपाल को हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग अब पुनः जोर पकड रही है । पोखरा शहर में २५ नवंबर को हिन्दू राष्ट्र की मांग को लेकर २० हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से फेरी निकाली गई । इसमें २० सहस्र हिन्दू सम्मिलित हुए थे । नेपाली प्रसारमाध्यमों के माध्यम से देश के विविध स्थानोंपर इस प्रकार की फेरियां निकाली जाने के समाचार सामने आ रहे हैं । नेपाली हिन्दुओं में यह विश्वास है कि, आनेवाले ५ से ६ महीनों में यहां हिन्दू राष्ट्र की दिशा में बडी मात्रा में उथलपुथल होने की बडी संभावना है । २८ नवंबर को नेपालगुंज में इसी प्रकार फेरी निकाली गई, तो ४ दिसंबर को नेपाल की राजधानी काठमांडू में इस प्रकार फेरी निकाली जानेवाली है । इन फेरियों का आयोजन करनेवाले हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने घोषित किया है कि हिन्दू राष्ट्र की स्थापना होनेतक पूरे देश में इस प्रकार से फेरियां निकाली जाएंगी ।